सादात : वनवासी को पीटने वाले बदमाश कमलेश यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज, पहले से ही गोहत्या समेत दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज





सादात। दो दिनों पूर्व बहरियाबाद निवासी रमेश वनवासी की किसी मामले में पिटाई करने के मामले में पीड़ित ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। सादात के बड़ागांव निवासी मनबढ़ प्रवृत्ति के कमलेश यादव छांगुर ने दो दिनों पूर्व बहरियाबाद निवासी रमेश वनवासी को पीट दिया था और फरार हो गया था। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी कमलेश के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी काफी बदमाश व मनबढ़ किस्म का है। थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ जिले के कई थानों में एक दर्जन से अधिक गोहत्या सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सेवानिवृत्ति के बाद एडीओ पंचायत को दी गई भव्य विदाई, विदाई समारोह का हुआ आयोजन
सैदपुर : नगर पंचायत में 4 करोड़ रूपए के हस्तानांतरण शुल्क के बकाए के चलते शासन से नहीं मिल रहा अनुदान, बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय >>