सैदपुर : सड़क सुरक्षा माह के समापन के लिए चुना गया बासूपुर का वेद इंटरनेशनल स्कूल, एआरटीओ ने बच्चों को किया जागरूक, एमडी ने जताया आभार
![](uploadedPhoto/29524.jpg)
![](uploadedBanner/250.jpg)
सैदपुर। बीते एक माह से चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के समापन समारोह के लिए प्रशासन द्वारा चयनित सैदपुर के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के उप संभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद श्रीवास्तव जिले के वरिष्ठ सहायक एआरटीओ राजेश सिंह, विनय सिंह और डीबीए रियाज अंसारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। वहां स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव व चीफ वाइस प्रिंसिपल रितेश कुमार मिश्र ने परिवहन अधिकारियों का अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद एआरटीओ ने बच्चों, शिक्षकों और स्कूल वाहन चालकों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों तथा सुरक्षित परिवहन प्रणाली के बारे में बताकर जागरूक किया। उन्होंने सड़क पर सतर्कता बरतने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया। बच्चों से कहा कि वो अपने परिजनों को हेलमेट पहनने, नशे में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने के लिए प्रेरित कर जागरूक करें। साथ ही बच्चों से अपील किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाएं। इधर स्कूल प्रबंधन ने इस जागरूकता अभियान का प्रमुख हिस्सा वेद इंटरनेशनल स्कूल को बनाने के लिए एआरटीओ सहित परिवहन अधिकारियों का आभार जताया। इसके पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे स्कूल को समापन समारोह के लिए चुने जाना हम सभी के लिए गर्व का विषय और मौका है। कहा कि स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व प्रबंधन पर प्रशासन के इस विश्वास को हमेशा बनाए रखने की बात कही। इसके बाद बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, चंदन सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव आदि रहे।
![](uploadedPhoto/29524_1.jpg)
![](uploadedPhoto/29524_2.jpg)
![](uploadedPhoto/29524_3.jpg)