भांवरकोल : किसान पूमा विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने कार्यक्रम पेश कर बांधा समां





भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय का 46वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ प्रबंधक ओमप्रकाश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया और जमकर वाहवाही लूटी। बतौर मुख्य अतिथि सीओ शेखर सेंगर ने कहा कि शिक्षा ही विकास की जननी है। शिक्षा के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की सकती। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान हैं। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें तराशकर उनके अन्दर प्रतिस्पर्धा, नैतिक एवं सांस्कारिक गुणों के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इस मौके पर डॉ धनवंतरी शुक्ला, सीईओ दीनानाथ साहनी, प्रधान प्रतिनिधि जयानन्द राय, थानाध्यक्ष विवेक तिवारी, राजेश राय बागी, शशांक शेखर राय, डॉ रमेश राय, पारस नाथ पान्डेय, ओमप्रकाश राय, बालाजी राय, आशीष राय सिंटू, अशोक राय, बच्चन राय, रामअवध यादव, केशरी राय, हेमनाथ राय, सुरेश राय, लल्लन यादव, सुधा शुक्ला, जुलुम खरवार आदि रहे। अध्यक्षता विद्यासागर गिरी व संचालन आशीष राय ने किया। आभार प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : जिस वजह से नंदगंज में हुई 8 मौतें, अब भी धड़ल्ले से चल रहे वैसे वाहन, छोटे से पिकअप में दो लेयर बनाकर बिठा दे रहे 35 से 40 लोग
सैदपुर : सड़क सुरक्षा माह के समापन के लिए चुना गया बासूपुर का वेद इंटरनेशनल स्कूल, एआरटीओ ने बच्चों को किया जागरूक, एमडी ने जताया आभार >>