नंदगंज : जिस वजह से नंदगंज में हुई 8 मौतें, अब भी धड़ल्ले से चल रहे वैसे वाहन, छोटे से पिकअप में दो लेयर बनाकर बिठा दे रहे 35 से 40 लोग
![](uploadedPhoto/29522.jpg)
विवेक कुमार सिंह की खास खबर
![](uploadedBanner/250.jpg)
नंदगंज। नंदगंज में बीते 24 घंटों के अंदर का यूपी का सबसे बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक झटके में नाहक ही 8 निर्दोषों की मौत हो गई। लेकिन जिस कारण ये मौतें हुईं, वो कारण घटना के समय भी बेखौफ ढंग से सड़क पर चल रहा था। घटना का प्रमुख कारण एक छोटे से डीसीएम के अंदर ओवरलोडिंग करते हुए दो मंजिल बनाकर उसमें करीब 24 लोगों को बिठाकर आंधी की रफ्तार से चलना था। इधर नंदगंज में वो बड़ा हादसा हुआ और दूसरी तरफ से उसी तरह के दर्जनों डीसीएम, पिकअप आदि एक ही वाहन में 35 से 40 लोगों को भरकर घटना से अंजान और बेखौफ होकर जाते हुए दिखे। घटना के करीब एक घंटे बाद अपराह्न साढ़े 3 बजे वहां से 500 मीटर पहले नंदगंज में ही ऐसे ही तीर्थयात्रियों से खचाखच भरे पिकअप को पुलिस ने रोका। रोककर चालक से पूछताछ की और फिर हिदायत देकर आगे रवाना कर दिया। उक्त पिकअप को देखकर ही लोग डर गए थे। उसमें भी दो लेयर बनाए गए थे, जिसमें करीब 40 की संख्या में महिला, पुरूष बच्चे तीर्थयात्री भरे हुए थे। चालक इतने पर ही नहीं रूका था बल्कि नीचे से ऊपर जाने के लिए बेहद खतरनाक सिर्फ रस्सी के सहारे उसके पिछले दरवाजे को बांधकर उसी पर एक छोटी सीढ़ी भी टिका दी थी। दोनों लेयर पर बेहद खतरनाक ढंग से बिहार निवासी तीर्थयात्री भरे हुए थे। वहां से थोड़ा ही आगे बढ़ने पर वैसी ही दो गाड़ियां और दिखीं। हालांकि इसमें राहत की बात ये थी कि इसमें दो लेयर नहीं बनाए गए थे, इसके बावजूद एक गाड़ी में करीब 20 महिलाएं बैठकर बिहार जा रही थीं। उन्हें भी जब ये पता चला कि कुछ ही दूरी पर ऐसा हादसा हुआ है तो वो भी सिहर गईं। बहरहाल, जिस तरह से तीर्थयात्रियों की जान को खतरे में डालकर पिकअप चालकों द्वारा ले जाया जा रहा है, उस पर अगर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो रोजाना बड़े हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जिन छोटे से वाहनों में दो लेयर बनाए जा रहे हैं, अचानक ब्रेक लगने से उसमें मौजूद यात्रियों के एक तरफ हो जाने के चलते उनके पलटने का हर वक्त खतरा बना रहता है। बता दें कि बीते 3 दिनों में महाकुंभ से लौट रही तीर्थयात्रियों की 3 गाड़ियां सैदपुर व नंदगंज क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। सैदपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक पिकअप में तो 40 तीर्थयात्री बिठाए गए थे।
![](uploadedPhoto/29522_1.jpg)
![](uploadedPhoto/29522_2.jpg)