गाजीपुर : शिक्षा विभाग की जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश, लापरवाही पर मनिहारी बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर। जिले के राइफल क्लब में बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिंदुओं पर संतृप्तिकरण के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की। डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए समस्त परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन ग्रहण किये जाने के लिए एमडीएम शेड का निर्माण कराने, निर्माण कार्यों में सर्वाधिक अवशेष चहारदीवारी के कार्य को मनरेगा के अन्तर्गत पूर्ण कराये जाने तथा अन्य निर्माण संबंधी छोटे-छोटे कार्यों को अगली बैठक तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद परिषदीय विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण के लिए गठित जिला एवं ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा किये गये निरीक्षण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें डीएम ने सदस्यों को सख्त निर्देश दिया कि कम से कम माह में 5 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य किया जाये। ताकि विद्यालयों की भौतिक व शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे। इसके बाद डीएम ने एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर्स द्वारा किये जा रहे विद्यालयों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, शिक्षण योजना व संदर्शिका एवं शिक्षण सामग्री का प्रयोग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कक्षा-कक्ष रुपान्तरण के तहत विकास खण्डवार समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रदर्शन करने वाले ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद निपुण लक्ष्य के तहत डायट प्रशिक्षुओं द्वारा परिषदीय बच्चों के आंकलन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। इसके तहत मनिहारी के खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सरकार की योजना व कार्यक्रमों में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर उन्हें जवाब देने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खण्डवार डीबीटी पेंडिंग रिपोर्ट की समीक्षा की। जिसमें बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत सभी खण्ड विकास अधिकरियों को ब्लाक कार्यालयों पर कैम्प लगाकर आधार बनवाने के लिए व सभी उपजिलाधिकारियों को जन्म प्रमाण पत्र के लिए किये गये समस्त आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया। इसके बाद अपार आईडी सृजन तथा यू-डायस प्लस पोर्टल पर सत्र 2024-25 के छात्र प्रोफाइल के फीडिंग की विकास खण्डवार समीक्षा की गयी, जिसमें जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि छात्र-छात्राओं के अपार सृजन व छात्र प्रोफाइल संबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब पूर्ण कराया जाये। ताकि भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों से बचा जा सके। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ को जनपद के चयनित कुल 32 पीएम श्री विद्यालयों का अनिवार्य रुप से प्रत्येक माह नियमित निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। ताकि विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों तथा परियोजना द्वारा निर्देशित अन्य गतिविधियों को क्रियान्वित किया जा सके। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव, बीएसए हेमन्त राव, डीपीआरओ अंशुल मौर्य आदि रहे।