गाजीपुर : मुहम्मदाबाद में 10 फरवरी को होगा शिक्षकों का जिला सम्मेलन, पुरानी पेंशन बहाली का उठेगा मुद्दा





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन आगामी 10 फरवरी को मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में होगी। जिसकी सफलता के लिए प्रांतीय मंत्री सहित जिला इकाई के पदाधिकारी लगातार दौरे कर शिक्षकों को कार्यक्रम में आने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान भोजापुर के श्री गांधी इंटर कॉलेज में बैठक हुई। जिसमें प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस वर्ष संगठन का जिला सम्मेलन अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में होगा। बताया कि बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष, शिक्षक विधायक शामिल होंगे। कहा कि सम्मेलन में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। ऐसे में इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं। जिला सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। जिलाध्यक्ष अमित राय ने बताया कि सम्मेलन में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, सीटी ग्रेड की सेवाओं को एलटी ग्रेड में जोड़ने आदि समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि डीआईओएस कार्यालय द्वारा 10 फरवरी को सम्मेलन में आने-जाने वाले शिक्षकों के लिए विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है। इस मौके पर डॉ रेयाज अहमद, रत्नेश कुमार राय, सूर्यप्रकाश राय, जयशंकर राय, डॉ विष्णु शंकर पाण्डेय, अखिलानंद पाण्डेय, उमेश कुमार राय, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ पूनम, रामजी प्रसाद, अखिलेश सिंह यादव, उदयराज, विनोद मिश्रा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : रात के अंधेरे में गोकशी के लिए हो रही थी गोवंशों की तस्करी, सड़क किनारे पिकअप पलटने से 7 गोवंश मरे
गाजीपुर : शिक्षा विभाग की जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश, लापरवाही पर मनिहारी बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण >>