जमानियां : रात के अंधेरे में गोकशी के लिए हो रही थी गोवंशों की तस्करी, सड़क किनारे पिकअप पलटने से 7 गोवंश मरे





जमानियां। क्षेत्र के महली गांव में गोकशी के लिए ले जाए जा रहे गोवंशों से लदी पिकअप पलट गई। जिसके चलते उसमें मौजूद 7 गोवंशों की मौत हो गई। घटना के बाद तस्करों ने गोवंशों व गाड़ी को निकालने का प्रयास किया लेकिन लोगों के पहुंच जाने से वो फरार हो गए। बीती देररात में गोवंशों से भरकर एक पिकअप संभवतः बिहार ले जाई जा रही थी। इस बीच रात के अंधेरे में किसी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। ठूंसकर भरे होने की वजह से 7 गोवंशों की मौत हो गई। इधर घटना के बाद पशु तस्करों ने 2 ट्रैक्टर व 1 पिकअप से पलटी गाड़ी को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गए। जिसके चलते तस्कर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करों के लिए जमानियां क्षेत्र सेफ जोन बन गया है। बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही बड़ेसर नहर पर भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहीं दाउदपुर के पास भी ऐसा हो चुका है। ऐसे में लगातार इसी क्षेत्र में लगातार तस्करी का पता लगने पर पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लाजिमी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कट्टा संग वायरल कर दिया अपना फोटो, अब खाएगा जेल की हवा
गाजीपुर : मुहम्मदाबाद में 10 फरवरी को होगा शिक्षकों का जिला सम्मेलन, पुरानी पेंशन बहाली का उठेगा मुद्दा >>