सैदपुर : सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कट्टा संग वायरल कर दिया अपना फोटो, अब खाएगा जेल की हवा
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने बीते दिनों तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले शौकीन बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर भीमापार के चौकी इंचार्ज जितेंद्र उपाध्याय ने हेकां अमरनाथ सिंह, कां. प्रभाकर मिश्र व शुभम सिंह के साथ जोगीवीर बाबा तिराहे पर चेकिंग शुरू की। तभी वहां से फोटो वायरल करने वाला बदमाश गुजरा तो उन्होंने उसे पहचान लिया और उसे रोका लेकिन वो भागने लगा। जिसके बाद उन्होंने उसे दौड़ाया और उसे धर दबोचा। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेश राजभर पुत्र शिव राजभर निवासी सुल्तानपुर, बहेरवां, तरवां, आजमगढ़ बताया। उसकी कमर से पुलिस को उक्त तमंचा भी बरामद हुआ। उसने बताया कि अपना फॉलोअर बढ़ाने के लिए शौक में उसने फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज