सैदपुर : हिट एंड रन केस में पुलिस का बड़ा कदम, नाबालिग को गैर जमानती हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार, अभिभावकों से अपील
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को ऐतिहासिक रूप से एक हिट एंड रन की घटना में नाबालिग को पकड़कर उसके खिलाफ गैरजमानती हत्या का मुकदमा दर्ज करते समाज को जागरूक करने वाला संदेश दिया है, साथ ही इससे अभिभावकों को भी एक चेतावनी मिली है कि वो अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहयोग करें। बीते 3 दिसंबर को बासूपुर स्थित हाईवे से गांव निवासी संजय मिश्र बाइक से जा रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक से सिकंदरा गांव निवासी एक नाबालिग ने टक्कर मार दी थी। जिसमें संजय की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर दर्ज किए मुकदमे में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो बाइक को टक्कर मारकर भागने वाले नाबालिग का पता चला। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जब पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने बयान दिया कि उन्होंने उसे चाबी नहीं दी थी बल्कि नाबालिग खुद ही चाबी को चोरी से ले गया था और बाइक को बिना उनकी जानकारी के चला रहा था। इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने इसमें सख्त कार्रवाई करते हुए टक्कर मारने के आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं सहित गैर इरादतन हत्या के आरोप में उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। संभवतः पूरे क्षेत्र भर में इस तरह से हिट एंड रन की घटना में किसी नाबालिग के खिलाफ अब तक गैर इरादतन हत्या का ये पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नाबालिगों द्वारा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने व इसके कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में आज हुई ये कार्रवाई अभिभावकों व नाबालिगों में जागरूकता का कारण बनेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें, क्योंकि उनकी थोड़ी सी लापरवाही के चलते किसी की जान चली जाती है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संतोष यादव व कां. विवेक कुमार रहे।