गाजीपुर : 19 दिनों बाद सर्दियों की छुट्टियां खत्म, सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, खुलने का समय बदला





गाजीपुर। बीते 19 दिनों से जिले में चल रही शीतकालीन छुट्टियां आखिरकार खत्म हो गई हैं। कुछ दिनों से लगातार खिल रही धूप के चलते जिला प्रशासन ने छुट्टियों को आगे बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया है। हालांकि ठंडी हवाएं और गलन से अब भी निजात नहीं मिली है। जिसके चलते बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोलने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों का समय बदलते हुए सुबह 9 बजे से खोलने का आदेश दिया है और आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। वहीं सभी माध्यमिक स्कूलों के खुलने का समय भी बदला गया है। इसके लिए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने आदेश पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी माध्यमिक स्कूलों के खुलने का समय सुबह साढ़े 9 बजे की बजाय सुबह 10 बजे से करने का आदेश दिया है। इस आदेश को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सख्ती से लागू कराने को कहा है। इधर इस तरह के दो आदेशों के बाद अभिभावक भी हैरान हैं कि छोटे बच्चों का सुबह 9 बजे से ही और बड़े बच्चों का सुबह 10 बजे से स्कूल खोलने का आदेश किस आधार पर दिया गया है?



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : सामाजिक संस्था ने गरीबों में वितरित किया कंबल, विद्वान व पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
जखनियां : अभाखेमयू की हुई बैठक, भाजपा व सरकार पर साधा निशाना >>