जखनियां : अभाखेमयू की हुई बैठक, भाजपा व सरकार पर साधा निशाना





जखनियां। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला मंत्री जोगिंदर यादव ने 1982 में हुए किसान मजदूर आंदोलन को याद करते हुए किसान मजदूर दिवस पर सभी का आह्वान किया। कहा कि दो भाई भोला व लालचंद चंदौली के बबुरी चट्टी में सड़क पर धरने पर बैठे थे और पुलिस की गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। कहा कि आज पूरे देश में किसानों, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं को संगठित होकर आंदोलन करने की जरूरत है। गांव-गांव में मनरेगा जैसे काम को जेसीबी से करा लिया जा रहा है। विकास के सभी धन की लूट हो रही है। यूनियन के जिला मंत्री वीरेंद्र गौतम ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आने से पहले लंबे चौड़े वादे किए थे। कहा कि बेरोजगारी खत्म करने, कानून व्यवस्था, महंगाई खत्म करने, नौजवानों को 2 करोड़ रोजगार देने आदि की बात करने वाली भाजपा सरकार पूरे देश में नफरत व झूठ की खेती कर रही है। सच बोलने वालों को जेल भेज रही है। कहा कि राशन में लूट, भ्रष्टाचार है, मनरेगा, आवास, शौचालय आदि योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। वनवासी समाज के लोग भीटा, पोखरा, खलिहान, 132 लैंड की जमीनों पर आज भी रह रहे हैं। इस मौके पर वीरेंद्र गौतम, मारकंडे प्रसाद, रामअवध राम, विनोद यादव, नारायण चौहान, शंभू राम आदि रहे। अध्यक्षता जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष कामरेड शीला देवी व संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 19 दिनों बाद सर्दियों की छुट्टियां खत्म, सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, खुलने का समय बदला
शादियाबाद : लूटकांड को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को पुलिस ने मारी गोली, उसका साथी सही सलामत गिरफ्तार >>