जमानियां : सरस्वती पूजा का चंदा मांगने घर गए युवकों को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा, एक के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ तेल





जमानियां। थानाक्षेत्र के उधरनपुर डेहरिया गांव में बसंत पंचमी पर सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने के लिए घर-घर जाकर चंदा ले रहे उत्साही युवकों पर बदमाश किस्म के युवक ने पुरानी रंजिश में उसे बुरी तरह से मारापीटा और फिर उनमें से एक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। जिससे युवक बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है। गांव में बसंत पंचमी मनाने के लिए उत्साही युवा घूमकर लोगों के घरों से चंदा जुटा रहे थे। जिसमें गांव निवासी मिंकू राय अपने साथियों के साथ सभी के घर जाकर चंदा जुटा रहा था। इस बीच वो गांव निवासी राधेश्याम यादव व शिवमंगल यादव लड्डू के घर पहुंचे। उन दोनों से मिंकू की पुरानी रंजिश थी। जिसे याद करके पहले तो मिंकू ने जाने से मना किया लेकिन साथियों ने जोर दिया तो वो साथ चला गया। वहां चंदा मांगने के दौरान मिंकू को देखकर बदमाशों का पारा चढ़ गया और उन्होंने मिंकू को पकड़कर बुरी तरह से मारापीटा। बचाव करने आए उसके साथियों को भी पीटा। इसके बाद घर से खौलता हुआ तेल लाकर मिंकू पर उड़ेल दिया। जिससे मिंकू का चेहरा आदि बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद धमकी देते हुए वहां से अंदर चले गए। इधर घटना के बाद मिंकू को किसी तरह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाबत पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : सिधौना में टीबी रोग के लिए आयोजित होगा शिविर, लोगों की होगी निःशुल्क स्क्रीनिंग
जखनियां : सामाजिक संस्था ने गरीबों में वितरित किया कंबल, विद्वान व पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित >>