खानपुर : सिधौना में टीबी रोग के लिए आयोजित होगा शिविर, लोगों की होगी निःशुल्क स्क्रीनिंग





खानपुर। पीएम मोदी के टीबी मुक्त भारत को साकार करने की दिशा में शुरू किए गए 100 दिवसीय अभियान के क्रम में टीबी रोगियों का खोज व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को सिधौना के सिद्धनाथ महादेव धाम पर किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान शिविर में लोगों की निःशुल्क टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके संभावित मरीजों का निःशुल्क उपचार आदि किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : निरंकारी सत्संग का हुआ आयोजन, रामचरित मानस को त्याग व समर्पण की सच्ची कथा बताकर सीख लेने की अपील
जमानियां : सरस्वती पूजा का चंदा मांगने घर गए युवकों को बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा, एक के चेहरे पर फेंका खौलता हुआ तेल >>