सैदपुर : बाइकों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइकें बरामद
सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने बाइकों की चोरी करने वाले दो शातिरों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 12 जनवरी को सादात रोड से एक बाइक चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था और उसमें पुलिस तफ्तीश कर रही थी। इस बीच मंगलवार की दोपहर 1 बजे चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, भीमापार चौकी इंचार्ज संतोष यादव कां. सूरज कुमार व केशव निषाद के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना के आधार पर वो बहरियाबाद रोड स्थित अंडरपास के पास पहुंचे और वहां से दो संदिग्धों को पकड़कर थाने ले आए। उनके पास से मिली बाइकों की जांच की तो पता चला कि एक बाइक सादात रोड से चोरी की गई है और दूसरी बाइक को शादियाबाद से चोरी किया गया था। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विपिन कश्यप पुत्र संतोष कश्यप निवासी भुजहुआं, खानपुर व शुभम यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी हरिहरपुर रमगढ़वा, खानपुर बताया। जिसके बाद दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया।