करंडा : मकर संक्रांति का स्नान करने गंगा नदी में आए श्रद्धालुओं में सनसनी, नदी किनारे लगी थी युवक की लाश, हत्या की आशंका





करंडा। थानाक्षेत्र के कोटिया सराय मुहम्मदपुर स्थित गंगा घाट पर मकर संक्रांति को तड़के ही गंगा नदी में लावारिस शव देख वहां नहाने आए लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र से लोग जुट गए और पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने उसकी शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप यादव के रूप में की। जिसके बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मकर संक्रांति का पर्व होने के चलते गंगा नदी किनारे सुबह लोग नहाने के लिए पहुंचे तो वहां पूरे कपड़े पहने हुए युवक की लाश किनारे उतराई हुई दिखी। जिसे देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे और बताया कि वो सोमवार की शाम से ही घर नहीं आया था। जिसके चलते उसकी काफी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका। वहीं लोगों में आशंका है कि संभवतः उसकी हत्या करके नदी में फेंका गया होगा। इस बाबत बड़सरा चौकी इंचार्ज सचिन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बाइकों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइकें बरामद
गाजीपुर : मकर संक्राति पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, भीषण गलन पर भारी पड़ी आस्था, समाजसेवी ने गोवंशों को भी खिलाया अनाज >>