सैदपुर : ई-फॉर्मर रजिस्ट्री व राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सख्त, बैठक कर दी सामूहिक चेतावनी
सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार परिसर में ई-फार्मर रजिस्ट्री को लेकर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदार, लेखपाल, पंचायत सहायक व एडीओ संग बैठक की। बैठक में कहा कि तहसील क्षेत्र में लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक बहुत से किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। कहा कि ऐसा करने से ऐसे किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं। कहा कि किसानों की ई-फार्मर रजिस्ट्री और राशन कार्ड ई-केवाईसी को समय से पूरा कराने के लिए तहसील प्रशासन ने कोटेदारों के साथ ये बैठक की है। उन्होंने निर्धारित तिथि तक किसानों की ई-फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए। कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अति आवश्यक है। सभी किसान ई-केवाईसी के साथ ही ई-फार्मर रजिस्ट्री भी कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे। इसके साथ ही ई-पीओएस मशीन के माध्यम से राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को इस कार्य में युद्ध स्तर पर लग जाने का निर्देश दिया। सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर इस कार्य में वो लापरवाही करते हैं तो ऐसे लापरवाह राशन विक्रेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने कहा कि पीएम सम्मान निधि योजना में अपात्र, मृतक, पेंशनर, नौकरीपेशा भी शामिल हैं। ऐसे में सिर्फ पात्रों को ही योजना का सीधा लाभ मिले और योजना का लाभ ले रहे अपात्र इससे बाहर हो सकें, इसके लिए शासन ने ई-फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने बताया कि ई-केवाईसी करना बहुत ही आसान है। किसान खुद से भी ये कर सकते हैं। इसेक लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से पीएम किसान जीओवी एप इंस्टॉल करना है। इसके बाद भाषा चयन करके लॉग इन करना है और फिर लाभार्थी का चयन करना है। बताया कि पीएम किसान पंजीकरण अथवा आधार कार्ड संख्या भरने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें। किसान के आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा, जिसको भरने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके छह अंक का अपना गोपनीय एम-पिन बनाएं। इसके बाद कंसेंट फॉर्म भरकर स्कैन फेस पर क्लिक करके किसान स्वयं का फोटो खींच कर डालें। इसके बाद पुनः एम-पिन डालकर सबमिट कर देंगे तो उनकी ई-केवाइसी पूरी हो जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राशन डीलरों को हिदायत देते हुए कहा कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर कार्यालय में रिपोर्ट सबमिट करना सुनिश्चित करें। कहा कि पीएम सम्मान निधि के अलावा अगर तय समय सीमा के अंदर लाभार्थी का ई-केवाईसी नहीं हुआ तो राशनकार्ड स्वतः ही समाप्त हो जाएगा। कहा कि किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में अपनी खतौनी को आधार कार्ड से सत्पायन अवश्य करवा लें, जिससे आपको किसान-सम्मान निधि का लाभ मिलता रहे। किसान साथी अपने लेखपाल पंचायत सहायक या जन सेवा केन्द्र से भी सत्यापन करवा सकते है। इस मौके पर पूर्ति अधिकारी श्याममोहन सिंह, कोटेदार नीलेश सोनकर, कमलेश पाण्डेय आदि रहे।