गाजीपुर : कायस्थ समागम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक, लोगों से की गई अपील





गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक मिश्रबाजार में हुई। इस दौरान आगामी 23 मार्च को लंका मैदान में होने वाले कायस्थ समागम कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए योजना बनाई गई। इसके बाद बैठक में विवेक श्रीवास्तव को नगर प्रभारी व प्रदीप श्रीवास्तव राजन को नगर अध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यक्रम की तैयारी के लिए मिश्रबाजार के कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव को प्रभारी और अतुल श्रीवास्तव को सह प्रभारी चुना गया। जिलाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक दल लगातार कायस्थ समाज को हासिए पर धकेलने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे में हमें उनकी साजिश से सावधान होने की जरूरत है। इसके बाद सभी से अपील किया कि वो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। इस मौके पर कौशल श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मनीष सिन्हा आदि उपस्थित थे। संचालन अरूण सहाय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : रोटरी क्लब ने कड़कड़ाती ठंड की रात में घूमकर ठिठुर रहे गरीबों में वितरित किया कंबल
सैदपुर : नसीरपुर में हाईस्पीड ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर, ट्रेलर चला रहे खलासी की मौत, फंसकर घण्टों मांगता रहा जिंदगी की भीख >>