गाजीपुर : रोटरी क्लब ने कड़कड़ाती ठंड की रात में घूमकर ठिठुर रहे गरीबों में वितरित किया कंबल





गाजीपुर। जिले की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के तत्वावधान में गरीबों व असहायों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने नेक नियति का परिचय देते हुए भीषण सर्दियों की रात में पूरे क्षेत्र के सड़कों पर बिना कंबल के सोए या बैठे गरीबों में कंबल का वितरण किया। अध्यक्ष चंद्रेश्वर चौबे, सचिव वरूण अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खालिसपुर से कठवामोड़ तक की मलीन बस्तियों में जाकर 50 गरीबों में कंबल का वितरण किया। इसके एक दिन पूर्व इनर व्हील क्लब की आशा अग्रवाल के साथ 101 गरीबों में कंबल वितरित किया गया था। इस दौरान भीषण सर्दियों में रात काट रहे गरीबों को कंबल मिलते ही उनके चेहरे मुस्कान से खिल गए। क्लब के निदेशक संजीव सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा 500 गरीबों में कंबल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को मकर संक्रांति तक पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर राजेश प्रसाद, असित सेठ, संजर नासिर, जिशान जिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पैर फिसलने के चलते एनटीपीसी के कर्मचारी रिहन्द बांध में डूबा, दोस्तों संग करने गया था पार्टी, अब तक नहीं लगा सुराग
गाजीपुर : कायस्थ समागम को सफल बनाने के लिए हुई बैठक, लोगों से की गई अपील >>