खानपुर : सिधौना की टीम ने मुंबई में प्रस्तुत की धनुष यज्ञ की शानदार रामलीला, लीला देख लोगों ने जमकर की सराहना





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना की काशी रंगमंच कला परिषद के कलाकारों ने मुंबई के सांताक्रूज स्थित धर्मवीर मैदान में धनुषयज्ञ लीला का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काशी की पौराणिक रामलीला को देख मुंबईवासी चकित रह गए। महाराज जनक के दरबार में धनुषयज्ञ की लीला के सभी कलाकारों की जमकर प्रसंशा हुई। राम के संतुलित संवाद और लक्ष्मण के आक्रोश की लीला की लोगों ने जमकर सराहना की। वहीं रावण के अहंकार और बाणासुर के उपकार की नोंक झोंक से लोग रोमांचित हो उठे। इसके बाद श्रीराम-सीता के वरमाला के समय सभी ने झूमते हुए आनंद उठाया। नारद की चुहलबाजी और मनोरंजक संवाद ने लोगों को खूब हंसाया। लीला के दौरान जनक दरबार में बंदीजन के बहुभाषी संवाद से लोग अचरज में पड़ गए। अंत में परशुराम की क्रोधाग्नि की लीला देख लोग चकित रह गए। मुंबई के श्रीरामचरित मानस मंडल समिति के सौजन्य से आयोजित इस दो दिवसीय लीला को देखने मुंबई के कई उपनगरों से लोग पहुंचे। इस दौरान नारद के रूप में पत्रकार विन्देश्वरी सिंह ने महाकुंभ में सबको पहुंचने का निमंत्रण दिया। जिस पर मुंबईवासियों ने गर्मजोशी से निमंत्रण का स्वागत किया। भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर प्रोड्यूसर व आयोजक मंडल के पदाधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा कि काशी की रामलीला का महात्म्य पूरे विश्व में है। जिसे सिधौना की टीम देश भर में घूमकर प्रचारित कर रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : प्रेमी से बात करने से पति ने रोका तो जेवर व कीमती सामान समेट बेटी को लेकर प्रेमी संग विवाहिता फरार, लाचार पति ने दर्ज कराया मुकदमा
सादात : धूमधाम से मनी महाराजा अहिबरन की जयंती, बरनवाल समाज ने संगठित होकर कहा - ‘राह पर चलकर हम ला सकते हैं बदलाव’ >>