सादात : धूमधाम से मनी महाराजा अहिबरन की जयंती, बरनवाल समाज ने संगठित होकर कहा - ‘राह पर चलकर हम ला सकते हैं बदलाव’





सादात। बरनवाल समाज के अग्रदूत रहे महाराजा अहिबरन का जयंती समारोह कस्बे में बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं सहित बरनवाल समाज के लोग जुटे। अध्यक्ष अंकित बरनवाल ने बरनवाल समाज को एकजुट होने व समरसता पर जोर दिया। बरनवाल समाज के लोगों से संगठित होने की अपील करते हुए समाज को मजबूत करने पर बल दिया। समाज के उत्थान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज में हमारी भूमिका अग्रणी है। महाराजा अहिबरन ने देश को एकता के सूत्र में पिरोकर एक राह दिखाने का काम किया था। उनके आदर्शों पर चलकर न सिर्फ हम बरनवाल समाज का, बल्कि सार्वजनिक समाज सहित पूरे देश में बदलाव ला सकते हैं। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बरनवाल समाज के बच्चों ने हर्षोल्लास संग प्रतिभाग किया। अंत में उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर करन बरनवाल, अम्बुज बरनवाल, मनीष गुप्ता, राहुल बरनवाल, अंजनी बरनवाल, दुर्गादास, राजकुमार, सुनील बरनवाल, श्रवण, शुभम, हर्षित, बाबू बरनवाल समेत सैदपुर, पतरही आदि क्षेत्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : सिधौना की टीम ने मुंबई में प्रस्तुत की धनुष यज्ञ की शानदार रामलीला, लीला देख लोगों ने जमकर की सराहना
दुल्लहपुर : राहगीरों को ठंड से निजात दिलाने को समाजसेवी ने पूरे क्षेत्र में गिरवाई लकड़ियां, जलवाया अलाव >>