दुल्लहपुर : प्रेमी से बात करने से पति ने रोका तो जेवर व कीमती सामान समेट बेटी को लेकर प्रेमी संग विवाहिता फरार, लाचार पति ने दर्ज कराया मुकदमा
दुल्लहपुर। क्षेत्र के एक गांव से हैरान करने व सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने जेवर व बच्ची को लेकर फरार अपनी पत्नी, उसके प्रेमी व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीड़ित पति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी के बाद एक 6 साल की बेटी भी है। बताया कि मेरी पत्नी का एक युवक से चक्कर चल रहा है। कहा कि उस युवक से बात करने की बात का पता चलने पर विरोध किया। जिसके बाद पड़ोस की एक महिला अपने मोबाइल से पत्नी व उसके प्रेमी की बात कराने लगी। इस बीच महिला के पास फिर से मोबाइल आया तो वो प्रेमी से बात करने लगी। जिसकी भनक पति को लगी तो उसने गुस्से में पत्नी का सिम तोड़ दिया। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी को 2 जनवरी की रात में बुलाया और फिर घर में रखे सोने, चांदी व कीमती सामान के साथ ही 6 साल की बेटी को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। घटना का पता चलने के बाद पति ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा। जिसके बाद पति ने थाने में अपनी पत्नी व प्रेमी समेत उक्त महिला के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पूरे क्षेत्र में ये घटना चर्चाओं का विषय बनी हुई है।