सैदपुर : भीषण सर्दियों के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष ने गरीबों में किया कंबल का वितरण, गरीबों के चेहरे खिले
सैदपुर। बीते 6 दिनों से पूरे क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर व गलन के बीच क्षेत्र के सिकंदरा में गरीबों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत यादव द्वारा गरीबों, असहायों, वृद्धों आदि में करीब 500 कंबल वितरित किए गए। भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गांव निवासी अजीत यादव द्वारा क्षेत्र के कई पंचायतों में जाकर उनके बीच कंबल का वितरण किया गया। वितरण के बाद अजीत ने कहा कि अब भी पूरे क्षेत्र में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कई गरीब व असहाय लोग हैं और उन्हें कंबल की जरूरत है। कहा कि आज 500 कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने संपन्न लोगों से अपील किया कि वो भी आगे आएं और कंबल खरीदकर खुद जाकर वितरित करें। ताकि उनका सर्दियों से बचाव हो सके। इस मौके पर प्रधान लालती देवी, प्रतिनिधि विशाल यादव, सुजीत, छात्रसभा के जिला महासचिव राहुल यादव आदि रहे।