औड़िहार : 9 दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, पूरे क्षेत्र में निकाली गई भव्य कलश यात्रा





औड़िहार। क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित बाराह मंदिर पर आदि शक्ति माता गौरी दुर्गा पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस दौरान महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाएं व पुरूष सिर पर कलश लेकर आदित्य बिड़ला घाट पहुंचे और वहां गंगा नदी से जल भरकर वाराह रूप सहित सभी मंदिरों में पूजन करके पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए औड़िहार, गांव, स्टेशन रोड, बाजार से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं तथा युवतियों ने भाग लिया। महायज्ञ के आयोजक महर्षि गोरया बाबा ने बताया कि आज से शुरू हो रहा ये महायज्ञ 13 जनवरी तक चलेगा। बताया कि यह महायज्ञ असाध्य रोगों तथा दुखों का नाश करने वाला है। माता के आशीर्वाद से हर जिले में इस महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। नौ दिवसीय यज्ञ में सुबह आठ से एक बजे तक हवन पूजन तथा एक बजे से चार बजे तक राम कथा होगी। इसके बाद पूजन आरती की जायेगी। कलश यात्रा में प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह, अर्जुन सिंह, गुलाब सिंह, अंकित सिंह, प्रिंस, राजकुमार सिंह, छोटू सिंह, झुनझुन पाठक, रामजी, टुनटुन, अशोक, आनंद, राजन सिंह, सुशील सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : बड़े बकाएदार का बिजली कनेक्शन काटने पर गांव के मनबढ़ों ने टीम संग की बदसलूकी, नामजद मुकदमा दर्ज
सैदपुर : भीषण सर्दियों के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष ने गरीबों में किया कंबल का वितरण, गरीबों के चेहरे खिले >>