सैदपुर : औड़िहार के डेमू शेड में धड़धड़ाते हुए तेज आवाज संग पटरी से उतर गई डेमू ट्रेन, रेलवे में मचा हड़कम्प





औड़िहार। क्षेत्र के औड़िहार स्थित डेमू शेड के यार्ड मे जा रही इलेक्ट्रिक डेमो ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद जांच के लिए रेलकर्मी पहुंचे। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि औड़िहार रेलवे स्टेशन के लाइन एक पर खड़ी एक इलेक्ट्रिक डेमू ट्रेन (एम्प्टी कोचिंग रैक) स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बने डेमो शेड के यार्ड में सर्विसिंग व धुलाई के लिए ले जाई जा रही थी। इस बीच एक लाइन से दूसरे लाइन पर ट्रांसफर लेने के दौरान ट्रेन की स्पीड तय से अधिक होने के चलते डेमो के पहिये पॉइंट्स से उतर गए और धड़धड़ाते हुए इलेक्ट्रिक डेमू ट्रेन के इंजन को छोड़कर बाकी पूरी कोच पटरी से नीचे उतर गई। ट्रेन के पटरी से उतरते ही तेज आवाज हुई। जिसके चलते हड़कम्प मच गया। हालांकि घटना के समय ट्रेन खाली होने के चलते कोई भी घायल हताहत नहीं हुआ। जिससे विभाग ने राहत की सांस ली। इधर इस घटना के बाद स्टेशन पर भी हड़कम्प मच गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचे स्टेशन अधीक्षक ने बताया की मडुवाडीह से एक्सपी एआरएमवी वैगन मँगाई गई है। जिसके सहायता से एम्पटी कोच को पुनः पटरी पर लाने का कार्य किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भीषण सर्दियों के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष ने गरीबों में किया कंबल का वितरण, गरीबों के चेहरे खिले
जमानियां : पति से हुआ विवाद तो गुस्से में घर छोड़ निकली विवाहिता, रास्ते में उसे उठा ले गए हवसी प्रधान व साथियों ने की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज >>