सादात : बड़े बकाएदार का बिजली कनेक्शन काटने पर गांव के मनबढ़ों ने टीम संग की बदसलूकी, नामजद मुकदमा दर्ज
सादात। बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल जमा न करने पर शनिवार को कौड़ा गांव में एक महिला उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया। विभाग की इस कार्रवाई पर गांव के मनबढ़ों ने विभागीय टीम के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद इस मामले में जेई मनोज पटेल ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उनके नेतृत्व में गई टीम को गांव निवासिनी प्रभावती देवी के कनेक्शन पर 20 हजार रुपए का बकाया बिल मिला। जब जमा करने को कहा गया और जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन काटने के बाद गांव के रामराज राजभर के बेटे अरविंद और गोविन्द राजभर ने विद्युतकर्मियों को गाली गलौज दिया और लाइनमैन के बाइक की चाभी छीन ली। किसी तरह से वहां से टीम निकली। इस बाबत थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।