सैदपुर : 14 दिसंबर को सादात रोड पर पूरी रात होगा महाकाल जागरण, वरिष्ठ नेता ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा



सैदपुर। नगर के सादात रोड स्थित सरसिज ट्रेडर्स पर शनिवार को आयोजित होने वाले महाकाल जागरण के एक दिन इसके पूर्व वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। आयोजक हैंमंडल के सदस्य सचिन चौबे, सौरभ चौबे, राजकुमार मिश्र आदि ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं से सम्बंधित चीजें व्यवस्थित की जा रही हैं। टेंट आदि लगाने के साथ ही पेयजल आदि की सुविधा लगाई जा रही है। बताया कि कार्यक्रम में बाहर से आ रहे गायक व कलाकार विक्की तिवारी उर्फ छोटा पागल व धीरज तिवारी आएंगे और पूरी रात महाकाल के भक्ति जागरण में सभी को झूमने पर विवश कर देंगे। बताया कि शाम से ही आयोजन शुरू होगा और पूरी रात चलेगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज