गाजीपुर : राजस्व अधिकारियों संग डीएम ने बैठक कर दिया निर्देश, 5 साल से पुराने मुकदमों की रोजाना सुनवाई का एसडीएम को निर्देश





गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर मासिक स्टाफ बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान लंबित व विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज, विवादित वादों के निस्तारण आदि करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे प्रत्येक कार्यक्रम में तत्परता दिखाते हुए कार्यों का संपादन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ताकि सरकार की राजस्व योजनाओं का लाभ जनसामान्य को आसानी के साथ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त अधिकारी राजस्व वसूली का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करते हुए डिमांड के अनुसार वसूली सुनिश्चित करें। सभी उपजिलाधिकारियों को 5 वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों की सुनवाई प्रतिदिन करने का निर्देश दिया। कहा कि धारा 24, धारा 116, धारा 80 के लंबित मामलों का समयान्तराल निस्तारण किया जाए। धारा 67 की सुनवाई और निष्पादन में तहसीलदार गंभीरता से कार्य करें। कहा कि उपजिलाधिकारी इनकी नियमित समीक्षा भी करें। उन्होंने सीमा स्तम्भ, कृषि भूमि पट्टा, आवास हेतु भूमि आवंटन, कुम्हारी कला पट्टा आवंटन, अंश निर्धारण एवं अंश संशोधन की प्रगति की समीक्षा करने का भी आवश्यक निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : श्रीराम जानकी मंदिर के नवनिर्मित द्वार का प्रदेश के मंत्री ने किया लोकार्पण, अखिलेश यादव पर किया पलटवार
जमानियां : भाजपा जिलाध्यक्ष का जमानियां पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, जगह-जगह किया गया माल्यार्पण >>