जखनियां : बीमार चल रहे पूर्व शिक्षक व समाजसेवी का निधन, शोक की लहर



जखनियां। क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी पूर्व शिक्षक व समाजसेवी मंगला सिंह का निधन हो गया। वो 82 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव में में शोक की लहर दौड़ गई। स्व. सिंह जीवनपर्यंत शिक्षक व समाजसेवी के नाम से जाने गए। वो अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। पिता की राह पर चलते हुए पुत्र अजीत सिंह भी शिक्षक का कार्य करते हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज