देवकली : कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर कंपोजिट स्कूल में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम





देवकली। क्षेत्र के पौटा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय मुसहर परिवार संघ के महामंत्री रामराज राम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। इनके बहुमुखी विकास के लिए इन्हें बौद्धिक ज्ञान के साथ ही खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का ज्ञान देना भी अति आवश्यक है। बतौर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रमा सिंह यादव, रामसूरत सिंह यादव, अरविन्द कुमार व दीपक जायसवाल ने संबोधित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंकज सिंह कुशवाहा, विजय चक्रवर्ती, अजीत प्रताप, जाह्नवी सिंह, पुष्पा यादव, राकेश यादव आदि रहे। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह यादव व संचालन सुरेन्द्र नाथ भारद्वाज ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : लगातार दूसरे दिन बदमाशों पर भारी पड़ी गाजीपुर पुलिस, कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश का किया हॉफ एनकाउंटर
गाजीपुर : टीबी के खात्मे के लिए क्षय रोग विभाग ने सभी धर्मगुरूओं संग की बैठक, धर्म अनुयायियों को जागरूक करने की अपील >>