सैदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं संग हो रहे अत्याचार व संत की गिरफ्तारी में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के लिए हिंदू संगठन ने सौंपा पत्रक





सैदपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं संग हो रहे अत्याचार व इस्कॉन के चिन्मय कृष्णदास की रिहाई के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग के साथ हिंदू जनजागृति समिति ने तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर को केंद्र को संबोधित पत्रक सौंपा। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक देकर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानूनी रूप से इस्कॉन के संत को देशद्रोह के आरोप में जिस तरह के अन्यायपूर्ण ढंग से वहां की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है, ये वहां के हिंदुओं के अधिकारों को दबाने का एक प्रयास है, जिसकी कठोर निंदा की जाती है। कहा कि वहां के मुसलमानों द्वारा वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों को लूट लिया गया, हिंदु बेटियों व माताओं संग मुसलमानों द्वारा दुराचार किया गया, मंदिरों को लक्ष्य कर हमले करके उन्हें तोड़ा गया। उन्होंने पत्रक देकर केंद्र सरकार से मांग किया कि इसमें तत्काल हस्तक्षेप करते हुए संत की रिहाई के साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि अब ये सिर्फ पड़ोसी देश का मुद्दा भर ही नहीं रह गया है, बल्कि ये हिंदु अल्पसंख्यकों के आस्तित्व की सुरक्षा, मानवाधिकार व धार्मिक स्वतंत्रता जैसा संवेदनशील मामला भी है। कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए के माध्यम से वहां के अल्पसंख्यकों के हितों के लिए सराहनीय कदम उठाया है। इस मौके पर गोपाल पांडेय, श्रीकांत जायसवाल, आशुतोष मिश्र, सोनू पांडेय, मोहित मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : गांव से निकलकर युवा संभालेगा अमेजन में बड़ी जिम्मेदारी, मिला सवा करोड़ का सालाना पैकेज, हर्ष का माहौल
सैदपुर : 14 दिसंबर को सादात रोड पर पूरी रात होगा महाकाल जागरण, वरिष्ठ नेता ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा >>