गाजीपुर : सैदपुर सहित कई क्षेत्रों में मनाया गया एमएलसी का जन्मदिन, कहीं कटा केक तो कहीं रोपे गए पौधे





गाजीपुर। भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल का जन्मदिन गुरूवार को समर्थकों ने कई क्षेत्रों में बेहद उत्साह से मनाया। कई जगहों पर केक काटे गए तो कई जगहों पर फल आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में सैदपुर नगर के हाईवे स्थित रेस्टोरेंट पर कार्यकर्ताओं ने एमएलसी का जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर सभी में वितरित किया और संजय वन में पौधरोपण कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर भाजयुमो के जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह शैलू, सुधीर पाटिल, अखिलेश कुशवाहा, पवन सिंह, अमित सिंह, मोहित मिश्रा, साहिल सिंह, आकाश सिंह, अनूप जायसवाल, नमन, साधु यादव, दिलीप यादव, लक्की, विशाल आदि रहे।

इसी क्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल का 42वां जन्मदिन जखनियां ब्लॉक सभागार में धूमधाम से मनाया गया। जहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह मसाला की अगुआई में ग्राम प्रधानों और ब्लॉक कर्मियों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी आयु की कामना की। इस मौके पर प्रधान संघ के वीरेंद्र यादव, अमित सिंह, भुल्लन यादव, अजय सिंह, सिद्धार्थ सिंह, चांदनी यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, रिंकू, प्रवीण सिंह, रामजन्म सिंह, धर्मदेव यादव, कमलेश चौहान, शशि सिंह, फ़ैज़ अहमद आदि रहे।

इसी क्रम में एमएलसी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने जिले के मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों में फल का वितरण किया। समाजसेवी पंकज राय चिंटू ने बताया कि एमएलसी विशाल सिंह चंचल के जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज के करीब 200 मरीजों में फल, बिस्कुट, नमकीन आदि का वितरण किया है। बताया कि एमएलसी ने प्रयास करके गंभीर रुप से पीड़ित जिले के बहुत से मरीजों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से भारी रकम दिलाई है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा, प्रदीप पाठक, अंजनी सिंह, अनुपम तिवारी, साकेत सिंह, कुंवर वीरेंद्र सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में मनिहारी में एमएलसी का 42वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह अंशु के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों ग्राम पंचायतों, मलिन बस्तियों तथा दलित बस्तियों में केक काटे गए और गरीबों में फल, मिठाईयों, अंगवस्त्र आदि का वितरण किया गया। कहा कि एमएलसी के जन्मदिन पर ये आयोजन किया गया है। इसके बाद सभी ने उनके लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर कर्मवीर सिंह, संदीप सिंह, ज्ञानेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, अखिलेश यादव, जेपी यादव, अरविंद यादव, मुन्ना सिंह यादव, कैलाश राजभर, रमेश राम, दारा राम, प्रेमचंद यादव, वीरेंद्र यादव, अनिल सिंह यादव, काशी यादव, कैलाश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नोनहरा : कमरे के बाहर सोते रह गए परिजन और अंदर छोटे बेटे ने लगा लिया फंदा, मचा कोहराम
जखनियां : बीमार चल रहे पूर्व शिक्षक व समाजसेवी का निधन, शोक की लहर >>