बिरनो : लगातार दूसरे दिन बदमाशों पर भारी पड़ी गाजीपुर पुलिस, कुख्यात अंतर्जनपदीय बदमाश का किया हॉफ एनकाउंटर



बिरनो। जिले में लगातार दूसरे दिन भी गाजीपुर पुलिस बदमाशों पर भारी पड़ी और एक शातिर बदमाश का हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। सूचना के आधार पर मरदह के मटेहूं चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव ने दो संदिग्धों को धर दबोचा और थाने ले जाकर उनसे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने खुद को पशु चोर व तस्कर बताया और कहा कि वो दो भैंसों को चोरी कर उनकी तस्करी करते हुए ले जा रहे थे और दोनों भैंस इस समय बिरनो के मीरपुर नहर किनारे मैजिक वाहन में लदी हैं। जिसके बाद बदमाशों को पुलिस निशानदेही के लिए मौके पर ले गई। जहां पिकअप बरामद हुआ। इस बीच वहां गए एक बदमाश ने पुलिस को धक्का देकर मैजिक की सीट के नीचे रखा हुआ अवैध असलहा निकाल लिया और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसे बाद बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो गोली बदमाश के पैर में लगी। लेकिन दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस लेकर अस्पताल आई। उसने अपना नाम निजामुद्दीन अहमद मप्पू पुत्र मुमताज अहमद निवासी सरार उर्फ हैदरगंज, मरदह बताया। पकड़ा गया बदमाश अन्तर्जनपदीय शातिर पशु तस्कर है। वो पशुओं की चोरियां करके तस्करी करता है। उस पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। टीम में बिरनो एसओ बालेन्द्र कुमार सहित भड़सर चौकी इंचार्ज राकेश शर्मा, एसआई ओमप्रकाश यादव आदि रहे।