गाजीपुर : श्रीराम जानकी मंदिर के नवनिर्मित द्वार का प्रदेश के मंत्री ने किया लोकार्पण, अखिलेश यादव पर किया पलटवार





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश प्रजापति (कुम्हार संघ) गाजीपुर के तत्वावधान में रौजा स्थित श्री राम जानकी मंदिर के नवनिर्मित मुख्य द्वार तथा चहारदीवारी निर्माण का लोकार्पण शुक्रवार को प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शिलापट्ट का अनावरण करके व फीता काटकर किया। इसके पश्चात मंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज जब तक एकजुट नही होगा, तब तक समाज कभी आगे नहीं बढ़ेगा। कहा कि समाज को एकजुट रहने और युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास किए गए, लेकिन अब योगी और मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रशासन इन मुद्दों पर सक्रिय है, जो एक अच्छी बात है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ‘धमकी मंत्रालय’ खोलने वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि महाकुंभ में हर धर्म, जाति और संप्रदाय के लोग श्रद्धा के साथ पहुंचे, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। कहा कि प्रजापति समाज के हित के लिए आज सरकार से जो भी मांगें रखी गई हैं, उस पर सरकार से वार्ता होगी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रजापति कुम्हार संघ की तरफ से एक पत्रक भी दिया और मंदिर के पूर्वी हिस्से के एक एकड़ के तालाब पर अतिक्रमण हटाने के लिए पत्रक सौंपा। इस मौके पर सुनील सिंह, कृष्णबिहारी राय, डॉ प्रभुनाथ प्रजापति, रामनरेश प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, हीरा प्रजापति, हरिवंश प्रजापति, मुकेश प्रजापति, अभिमन्यु प्रजापति, डॉ इंद्रजीत प्रजापति, शशिकांत प्रजापति आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजन प्रजापति ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : भीखमपुर के प्रदीप ने देश की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में भारत टॉप कर रच दिया इतिहास, रोशन किया जिले का नाम
गाजीपुर : राजस्व अधिकारियों संग डीएम ने बैठक कर दिया निर्देश, 5 साल से पुराने मुकदमों की रोजाना सुनवाई का एसडीएम को निर्देश >>