औड़िहार : बाजार में धूमधाम से निकाली गई साईं बाबा की पालकी



औड़िहार। स्थानीय बाजार में गुरूवार की देर शाम धूमधाम से साईं बाबा की पालकी निकाली गई। पालकी जौनपुर बस स्टैंड से शुरू होकर मुख्य बाजार, स्टेशन रोड से होते हुए डीह बाबा सड़क मार्ग से पुनः जौनपुर बस स्टैंड पर पहुंचा। जहां बेहद धूमधाम से भक्तों द्वारा साईं बाबा की आरती की गई। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान लोक गायक आलोक नन्दन व खुशी यादव ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर आयोजक रिंकू बरनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, गंगासागर, लालबाबू, शीरी, मनोज पांडेय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज