गाजीपुर : जखनियां के तहसीलदार बने बुलंदशहर के एसडीएम, विश्वकर्मा समाज ने बैठक में किया सम्मानित


गाजीपुर। जिले के विश्वकर्मा समाज द्वारा नगर के महुआबाग स्थित फर्नीचर वर्कशॉप पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जखनियां के तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा की एसडीएम पद पर पदोन्नति होने पर उन्हें बधाईयां दी गई और एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा को प्रोन्नत करके बुलंदशहर का उपजिलाधिकारी बनाए जाने पर सभी ने बैठक में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने बधाईयां देते हुए उनके कार्यकाल की भी चर्चा की गई। इस मौके पर भरत शर्मा, देवव्रत विश्वकर्मा, किशन शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, शिवम विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, चंदन शर्मा, अरविंद शर्मा, अजय विश्वकर्मा, प्रदीप राजभर, आशीष वर्मा, डॉ सत्येन्द्र सिन्हा, सुरेश बिंद, सुरेश शर्मा, जनार्दन राम, अनुज कुमार, सुरेन्द्र कुशवाहा आदि रहे।