औड़िहार : बरामदे में गिरी आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचा परिवार, परिजनों में दहशत





औड़िहार। दिलदारनगर के कर्मा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक झटके में पूरा परिवार की साफ हो गया, वहीं औड़िहार में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने से बाल-बाल बच गया। औड़िहार स्थित एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से दहशत फैल गई। वो तो संयोग अच्छा था कि कोई जद में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गांव निवासी भरत सिंह ने बताया कि सुबह तेज बिजली कड़कने के साथ ही खूब बारिश हुई। इस बीच घर के बरामदे में तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरी। संयोग अच्छा था कि बारिश होने के चलते घर पर मौजूद महिलाएं पहले ही कमरों में चली गई थीं और बच्चे स्कूल गए थे। ये देख परिजन दहशत में आ गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : बाजार में धूमधाम से निकाली गई साईं बाबा की पालकी
कासिमाबाद : जिसे भईया-भईया कहते नहीं थकती थी 3 साल की मासूम, उसी ने बच्ची के साथ की दरिंदगी, मां के पूछने पर उससे भी झगड़ने लगे दुष्कर्मी के परिजन >>