जखनियां : सीएचसी में खड़ी स्वास्थ्यकर्मी की बाइक का लॉक तोड़ चोरों ने किया गायब, हड़कंप





जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चोरों ने स्वास्थ्य कर्मी की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक न मिलने पर पीड़ित ने थाने में सूचना दी। नायकडीह निवासी रामाश्रय दास सीएचसी पर बतौर लैब टेक्निशियन तैनात हैं। रोज की तरह वो बाइक से ड्यूटी पर आए थे और परिसर में बाइक खड़ी कर अंदर चले गए। इस बीच चोरों ने मौका देखकर बाइक का लॉक तोड़कर उस पर हाथ साफ कर दिया। ड्यूटी खत्म कर जब रामाश्रय घर जाने लगे तो बाइक गायब मिली। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन बाइक न मिलने पर थाने में सूचना दी। इस बाबत कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। खोजबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने सहित अन्य निर्वाचन मुद्दों पर सभी राजनैतिक दलों संग हुई बैठक
सादात : अति प्राचीन शिव मंदिर पर बनेगा भव्य गुंबद, ग्रामीणों के सहयोग से निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला >>