सादात : भीखमपुर के प्रदीप ने देश की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में भारत टॉप कर रच दिया इतिहास, रोशन किया जिले का नाम



सादात। क्षेत्र के भीखमपुर निवासी युवक ने आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में पूरे देश में टॉप करके इतिहास रच दिया है और पूरे गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आईआईटी रूड़की द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सादात ब्लॉक के भीखमपुर निवासी किसान संतोष चौहान के पुत्र प्रदीप चौहान ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में टॉप किया है। प्रदीप ने ये उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में ही हासिल कर ली है। इस उपलब्धि के बाद पूरे गांव सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सभी फोन कर प्रदीप को बधाईयां दे रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे भीखमपुर निवासी प्रदीप ने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने गांव में ही की। लेकिन बचपन से ही उच्च शिक्षा की चाहत में उन्हें लखनऊ के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल गया। जिसके बाद 2023 में उन्होंने कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली और फिर उन्हें आईआईटी बीएचयू में प्रवेश मिल गया और वहां से वो एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। जिसके चलते वाराणसी में ही रहकर वो पढ़ाई कर रहे हैं।