सैदपुर : योगी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर सैदपुर में सभी विभागों का लग सकता है वृहद मेला, एसडीएम ने बैठक में सभी विभागों को दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर. सब्बनवाड ने तहसील क्षेत्र के प्रदेश सरकार के सभी विभागों संग शुक्रवार की शाम 5 बजे बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 साल पूर्ण होने पर आगामी 25 से 27 मार्च पर जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय वृहद कार्यक्रम व मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश सरकार के सभी विभाग हिस्सा लेंगे और अपने विभाग की 8 सालों की उपलब्धियों का स्टॉल लगाकर उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे। कहा कि शासन के आदेश पर इस आयोजन को किया जा रहा है। बताया कि 3 दिवसीय इस जिला स्तरीय मेले के सकुशल आयोजन के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को नोडल व एक प्रभारी मंत्री नामित किया गया है। कहा कि इसके पश्चात संभव है कि आने वाले दिनों में शासन के आदेश पर विधानसभावार इस तरह के मेले के आयोजन किए जाएं, इसके लिए आवश्यक है कि सिंचाई, नलकूप, पंचायती राज, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, बैंक, राजस्व सहित सभी विभाग पहले से ही इस कार्यक्रम के लिए तैयार रहें और अपनी तैयारियां पहले से ही पूरी रखें। इस मौके पर बैठक में तहसीलदार देवेंद्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, मीना गोंड, विश्राम यादव, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह, देवकली के एडीओ पंचायत आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : सफाईकर्मियों की मनमानी से हर तरफ गंदगी का अंबार, जलालाबाद में तो सचिवालय के सामने ही सड़क पर बह रही नाली
सैदपुर : फ्री फॉयर खेल रहे दोस्तों को साथ ले जाकर बदमाशों ने उचौरी में मारा ‘हेडशॉट’, डबल मर्डर के बाद पीएसी की 2 कंपनी संग एसपी व आईजी मौके पर >>