सैदपुर : बरनवाल समाज की महिला विंग ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, जमकर उड़े अबीर-गुलाल





सैदपुर। नगर के पक्का घाट स्थित बरनवाल धर्मशाला में गुरूवार को बरनवाल समाज के महिला विंग का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जहां महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और आपसी एकता का संदेश दिया। इस दौरान समाज की बेटियों द्वारा होली से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रवर्तक महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अध्यक्ष श्वेता बरनवाल ने संरक्षक अनीता बरनवाल को अबीर लगाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। होली गीतों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम पर जमकर तालियां बजी। महिलाओं ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महामंत्री अंशु बरनवाल ने कहा कि होली ऐसा त्योहार है, जिस दिन लोग सबकुछ भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते है। यह त्योहार हमें एकता का संदेश देता है। इस मौके पर नंदरानी बरनवाल, ज्योति बरनवाल, उर्मिला बरनवाल, रेनू बरनवाल आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : टीबी के खात्मे के लिए क्षय रोग विभाग ने सभी धर्मगुरूओं संग की बैठक, धर्म अनुयायियों को जागरूक करने की अपील
सादात : भीखमपुर के प्रदीप ने देश की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में भारत टॉप कर रच दिया इतिहास, रोशन किया जिले का नाम >>