गाजीपुर : त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने सहित अन्य निर्वाचन मुद्दों पर सभी राजनैतिक दलों संग हुई बैठक





गाजीपुर। नगर के रायफल क्लब में गुरूवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल निर्वाचनों एवं पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार कराए जाने हेतु विधानसभावार/बूथवार बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध करा दें। इस दौरान बैठक में मतदाता सूची की तैयारी अथवा निर्वाचन से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर राजनैतिक दलों द्वारा उठाए जाने वाले बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। कहा कि मतदाता सूची में समस्त पात्र नागरिकों के नाम सम्मिलित किए जाने के साथ ही युवा एवं पात्र समस्त महिला मतदाताओं को सम्मिलित किए जाने हेतु प्रयास किए जाएं, ताकि लिंग अनुपात, ईपी अनुपात आदि में सुधार दिखे और सभी पात्र दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर ईआरओ नेट पर टैग किये जाएं। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित, विलोपित एवं संशोधन के संबंध में प्रयुक्त फार्मों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि नए नाम सम्मिलित किए जाने हेतु फार्म- 6, नाम विलोपित किए जाने हेतु फार्म- 7, अन्य स्थान पर नाम स्थानान्तरित किए जाने, संशोधित किये जाने, डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने व दिव्यांग के चिन्हीकरण हेतु फार्म- 8 का प्रयोग किया जाए। कहा कि ऑनलाइन फार्म भरने हेतु एनवीएसपी वोटर पोर्टल, वीएचए एप का प्रयोग किया जाए। कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर की अर्हता के आधार पर निरन्तर पुनरीक्षण का कार्य चलता रहता है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर फार्म 6, 6ए, 7 व 8 द्वारा नये मतदाताओं के नाम परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन आदि किए जा सकते हैं। कहा कि प्रत्येक वर्ष निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की जानी है। निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम माह अक्टूबर-नवम्बर के मध्य होता है, जिसका अन्तिम प्रकाशन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता है। बताया कि अधिक जानकारी के लिए फोटोरहित निर्वाचक नामावली को जिले की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाता है। इस मौके पर एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी सहित सभी उपजिलाधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्रा, राजेश कुमार यादव, सुभाष राम, सिपाही गोड़, जावेद अहमद, नागेन्द्र शर्मा, रवि, राजन प्रजापति, मारकण्डेय प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : चंदौली पुलिस ने सादात निवासी बदमाश के घर पर की धारा 82 की कार्यवाही, पूरे गांव में कराई मुनादी
जखनियां : सीएचसी में खड़ी स्वास्थ्यकर्मी की बाइक का लॉक तोड़ चोरों ने किया गायब, हड़कंप >>