नोनहरा : कमरे के बाहर सोते रह गए परिजन और अंदर छोटे बेटे ने लगा लिया फंदा, मचा कोहराम



नोनहरा। थानाक्षेत्र के भिखनापुर में युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों से अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी 18 वर्षीय शैलेंद्र राम पुत्र गोपाल राम मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था। इस बीच बीती रात खाना खाकर सोने के लिए कमरे में चला गया। बाकी सभी कमरे के बाहर ही थे। इस बीच देररात में परिजनों ने देखा कि उसके कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और उसका शव फंदे पर लटक रहा था। ये देखकर उनमें चीख पुकार मच गई। जिसके बाद वहां जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज