कासिमाबाद : जिसे भईया-भईया कहते नहीं थकती थी 3 साल की मासूम, उसी ने बच्ची के साथ की दरिंदगी, मां के पूछने पर उससे भी झगड़ने लगे दुष्कर्मी के परिजन





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाला जघन्य मामला सामने आया है। जहां दवा लेने गई मां की गैरमौजूदगी में घर पर अकेली मौजूद महज 3 साल की मासूम बच्ची के साथ गांव निवासी किशोर ने दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची के कपड़ों में खून लगा देखकर घर लौटी मां ने उससे पूछा तो बच्ची ने तोतली जुबान में सहमते हुए किशोर का नाम बताया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब महज 24 घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। गांव निवासिनी महिला मंगलवार को अपने पति के साथ दवा लेने के लिए गई थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाले एक किशोर ने घर पर अकेली मौजूद 3 साल की बच्ची को अपनी खूनी मानसिकता वाले दरिंदगी का शिकार बनाया। जब शाम को उसकी मां लौटी तो बेटी के कपड़ों में खून लगा देखकर उससे पूछताछ की तो बेटी ने पड़ोस में रहने वाले ‘भईया’ का नाम बताया। मासूम बच्ची उक्त आरोपी को भईया कहकर बुलाती थी। पड़ोसी होने के नाते वो आराम से उसके घर में आता जाता था। जिससे कोई संदेह भी नहीं कर सका। इधर इस घटना का जब मां को पता चला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। वो बेटी को लेकर उसके घर पहुंची और घटना को लेकर पूछताछ की तो वो उल्टे उसकी मां से ही झगड़ा करने लगे। जिसके बाद उसकी मां ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। वहीं इस तरह का अति संवेदनशील व बेहद गंभीर मामला सामने आने के बाद पुलिस भी इसमें तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी को तत्काल दबोच लिया। इस बाबत क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर था। ऐसे में शिकायत मिलते ही तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए 24 घंटों के अंदर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद हर कोई आरोपी व शिकायत मिलने पर भी पीड़िता की मां से झगड़ने वाले उसके परिजनों को कोस रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार : बरामदे में गिरी आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचा परिवार, परिजनों में दहशत
खानपुर : प्रधानपति समेत 7 के खिलाफ महिलाओं संग मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप, प्रधानपति ने सीसीटीवी फुटेज का किया दावा >>