सादात : चंदौली पुलिस ने सादात निवासी बदमाश के घर पर की धारा 82 की कार्यवाही, पूरे गांव में कराई मुनादी



सादात। नगर के वार्ड 6 में गुरूवार को चंदौली जिले की पुलिस पहुंची और लंबे समय से एक मुकदमे में चल रहे बदमाश के घर पर धारा 82 के तहत कार्यवाही की। इस दौरान चंदौली से आए एसआई अरूणेश राय ने वार्ड 6 निवासी कृष्ण कुमार के घर पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुए डुगडुगी पिटवाई और किसी जिम्मेदार की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया। इसके बाद पूरे गांव में मुनादी कराई और बताया कि बदमाश कृष्ण कुमार के खिलाफ चंदौली में धोखाधड़ी के मामले में 2022 में ही मुकदमा दर्ज है। लेकिन बदमाश तभी से फरार चल रहा है। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर आज ये कार्यवाही की गई है। इसके बावजूद एक सप्ताह में बदमाश हाजिर नहीं होता है तो आगे की प्रक्रिया करते हुए कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नगरवासियों सहित सादात पुलिस रही।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज