गाजीपुर : टीबी के खात्मे के लिए क्षय रोग विभाग ने सभी धर्मगुरूओं संग की बैठक, धर्म अनुयायियों को जागरूक करने की अपील





गाजीपुर। पूरे प्रदेश में चल रहे टीबी के 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत शुक्रवार को जिला क्षयरोग केंद्र पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था। इस दौरान धर्मगुरुओं को टीबी बीमारी को लेकर जागरूक किया गया, ताकि उनके माध्यम से आम जनता व उनके धर्म के अनुयायियों में टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैल सके और टीबी का जड़ से खात्मा किया जा सके। इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार वर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, संजय सिंह यादव, रवि प्रकाश सिंह, अनुराग कुमार पांडे, शशि शेखर, कमलेश कुमार, श्वेताभ गौतम आदि रहे। अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रवि रंजन ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर कंपोजिट स्कूल में मनाया गया भव्य वार्षिकोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
सैदपुर : बरनवाल समाज की महिला विंग ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, जमकर उड़े अबीर-गुलाल >>