दुल्लहपुर : सफाईकर्मियों की मनमानी से हर तरफ गंदगी का अंबार, जलालाबाद में तो सचिवालय के सामने ही सड़क पर बह रही नाली



दुल्लहपुर। क्षेत्र में सफाईकर्मियों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। आलम ये है कि अब क्षेत्र के जलालाबाद स्थित सचिवालय के सामने से बहने वाली नाली की ही समुचित सफाई न होने के चलते नाली जाम हो गई है। जिससे पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। सड़क पर पानी बहने से लोगों को समस्या हो रही है। क्षेत्र के गांवों में शिकायत है कि सफाईकर्मी गांवों में नहीं जाते और प्रधान के यहां जाकर ही हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर कोरम पूरा कर लेते हैं। जिसके चलते गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन पूरे गांव में समुचित इंतजाम के साथ ही साफ रखने की भी जिम्मेदारी रखने वाले गांव के सचिवालय का ही बुरा हाल है। सचिवालय के सामने से बहने वाली नाली ओवरफ्लो होकर सड़क से बह रही है। जिससे उधर से गुजरने वालों का बुरा हाल है। साथ ही संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। इस बाबत प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिला महामंत्री मुनीजी वर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी कभी गांव में आते ही नहीं हैं। यहां तक कि गांव के प्रधान भी इस दिशा में रूचि नहीं दिखा रहे। जिससे नाली का बुरा हाल है। उन्होंने सफाई की मांग की है।
