गाजीपुर : जिला क्षय रोग अधिकारी के रूप में डॉ. रवि रंजन ने ग्रहण किया कार्यभार, पीएम के टीबी मुक्त भारत के सपने को दोहराया



गाजीपुर। जिले में बतौर जिला क्षयरोग रोग अधिकारी डॉ रवि रंजन ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय में पहुंचने पर मातहतों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ बैठककर स्थिति का जायजा लिया। नवागत जिला क्षयरोग रोग अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य नियमित ढंग से किए जाएंगे और योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा। कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान में गाजीपुर को सफल बनाते हुए जिले को टीबी मुक्त बनाया जाएगा और पीएम के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार किया जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डीपीपीएमसी अनुराग कुमार पांडेय, संजय सिंह यादव, सुनील कुमार वर्मा, रवि प्रकाश सिंह, कमलेश कुमार, शशि शेखर, श्वेता सिंह गौतम, अवधेश गुप्ता आदि रहे।