रेवतीपुर : गांव से निकलकर युवा संभालेगा अमेजन में बड़ी जिम्मेदारी, मिला सवा करोड़ का सालाना पैकेज, हर्ष का माहौल



रेवतीपुर। क्षेत्र के भोरिक राय पट्टी निवासी व इलाहाबाद बैंक के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक स्व. सच्चिदानंद शर्मा के पौत्र आनंद शिव शर्मा का चयन अमेरिकी कंपनी अमेजन में हुआ है। उनके पिता सदाशिव शर्मा व माता सुशीला शर्मा ने बेहद हर्षित होते हुए बताया कि उनके पुत्र का चयन कंपनी में 1 करोड़ 25 लाख के सालाना पैकेज पर हुआ है। इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। लोगों ने फोन कर उनको व उनके पुत्र को शुभकामनाएं दीं। वहीं परिजनों ने मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। आनंद की इंटर तक की शिक्षा जिले में ही हुई है। वहीं इसके बाद हैदराबाद से बीटेक व अमेरिका एक उच्च शिक्षा ग्रहण की। आनंद के बड़े भाई शिवांशु शर्मा हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्थित राजकीय आरटीआई कॉलेज के प्राचार्य हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज