गाजीपुर : बाइकों की चोरी करने वाला शातिर बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार
गाजीपुर। स्थानीय पुलिस ने बाइकों की चोरी करने वाले शातिर बदमाश को चोरी की बाइक व अवैध तमंचे संग धर दबोचा और उसे जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने मीरनपुर सक्का मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच वहां से एक संदिग्ध बाइक से गुजरा और पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचा और उसे थाने लेकर आए। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। साथ ही बाइक भी चोरी की निकली। उसने अपना नाम विशाल कुमार राय पुत्र सुनील कुमार राय निवासी नन्दपुरम रौजा बताया। बताया कि उसने ये बाइक जिले से ही चोरी की थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज