गहमर : पुलिस को चकमा देने के लिए लग्जरी एसयूवी कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर जा रहा था बिहार, पुलिस ने दबोचा
गहमर। स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करी पर रोकथाम की अपनी प्रतिबद्धता साबित करते हुए पुनः शराब की तस्करी रोकी है। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बिहार जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक न हो, इसके लिए तस्कर ने अबकी बार लग्जरी चार पहिया से तस्करी की थी, फिर भी वो पकड़ा गया। कामाख्या धाम चौकी प्रभारी रमेश कुमार पटेल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बारा के आर्यन ढाबा मौजूद एक लग्जरी एसयूवी कार को लेकर उन्हें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उसकी तलाशी तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। उसमें 38 कार्टून में रखे कुल 1824 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद की। तस्कर ने अपना नाम दुर्गेश कुमार पुत्र संजय गोंड निवासी तेतरहर सिकरौल जनपद बक्सर बिहार बताया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज